सिटी ब्यूरो रिपोर्ट गिद्धौर,
जमुई : गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर पंचायत के थड़घटिया गांव में अवस्थित ऐतिहासिक बह्म बाबा मंदिर में शुक्रवार को बाबा बह्म का सलौनी पूजा पुरे नेम और निष्ठा के साथ संपन्न हो गई। बताते चलें की दो वर्ष पूर्व में इस बह्म बाबा का मंदिर व पिंड का निर्माण थड़घटिया गांव के ग्रामीणों द्वारा करवाया गया था। दो वर्ष से लेकर आज तक बाबा बह्म के इस पिंड पर विधिवत रुप से सलौनी पूजा कराने की परंपरा चली आ रही है। इस वर्ष भी थड़घटिया गांव के सहित प्रखंड भर के हजारों श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को बाबा बह्म की सलौनी पूजा के अवसर पर बह्म बाबा की पूजा अर्चना करने आये तथा बाबा बह्म की पूजा अर्चना कर अपने परिजनों की सुख शांति की कामना की एवं मन्नते भी मांगी तथा जिन भक्तों की मन्नते बाबा बह्म ने पूरा की उन्होंने बाबा बह्म को खीर व पकवान भी चढ़ाई व प्रखंड भर के सैंकड़ो भक्तों ने बाबा के मंदिर में दूध,खीर व पकवान चडाई सुबह से ही बाबा बह्म की पूजा अर्चना करने के लिये भक्तों का तांता लगा रहा। सलौनी पूजा को विद्वान् पंडित श्याम पांडेय,भगत मनीष यादव,हुल्लास यादव,रंजय प्रसाद यादव व कपिल यादव द्वारा संपन्न कराया गया। वंही पूजा की विधि ब्यवस्था एवं प्रसाद वितरण का कार्य की जिम्मेवारी तैयारी समिति के
विनोद यादव, शैलेन्द्र यादव, राजेश यादव, प्रदीप यादव, शिवकुमार यादव, अर्थव राज, विजय कुमार द्वारा निष्पादित कराया गया।
No comments:
Post a Comment