चकाई संवाददाता : सुधीर कुमार यादव
जमुई : चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत नवीन प्राथमिक विद्यालय बसमत्ता से गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने कमरे में लगे ताला को तोड़कर पांच बोरी चावल की चोरी कर ली। जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार राय ने बताया कि रोज की तरह गुरुवार को वे विद्यालय बंद कर घर चले गए। शुक्रवार को जब विद्यालय आए तो देखा कि कमरे का ताला टूटा है। वहीं कमरे में जाने पर पता चला कि पांच पेटी चावल गायब है। उन्होंने बताया कि कमरे में और भी चावल एवं अन्य सामान रखा हुआ था लेकिन चोर केवल पांच बोरी चावल की ही चोरी की। वहीं चोरी की घटना की सूचना प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा चकाई थाना एवं बीआरसी को दे दिया गया है। इधर ग्रामीणों का कहना था कि कमरे में गैस सिलेंडर सहित अन्य कई तरह का सामान रखा हुआ था। ऐसे में चोरों ने केवल पांच बोरी चावल की ही चोरी क्यों की। ऐसे में इसकी जांच की जानी चाहिए।
No comments:
Post a Comment