घर मे घुसकर हथियार का भय दिखाकर लाखो की हूई डकैती, आलमीरा के चाभी लेकर किया नगदी व जेवरात की लूट - सिटी चैनल

Breaking

Friday, February 3, 2023

घर मे घुसकर हथियार का भय दिखाकर लाखो की हूई डकैती, आलमीरा के चाभी लेकर किया नगदी व जेवरात की लूट


 * चंद्रदीप थाना क्षेत्र के आढा गांव मे हुई घटना, रात लगभग 12 बजे के आधा दर्जन नकाबपोश हथियार से लैस डकैतो ने सुप्ता अवस्था मे दी घटना का अंजाम। 

* घर मे सिर्फ थी महिलाए व बच्चे।

अलीगंज संवाददाता : शशिशेखर सिंह मुन्ना 

जमुई :  चंद्रदीप थाना क्षेत्र के आढा गांव मे गुरूवार की देर रात लगभग 12 बजे पड़ोसी के घर के छत के सहारे घर मे घुसकर आधा दर्जन नकाबपोश डकैतो ने हथियार से लैस दरवाजा खुलवाया और लाखो की नगदी व जेवरात लूट की घटना का अंजाम दिया। पीडित महिला शहनाज प्रवीण ने बताया कि मेरे सौहर मो शमश तबरेज किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था तभी बीते गुरूवार की देर रात खाना खाकर हम तथा मेरी अम्मी व बच्चे सभी सो रहे थे।तभी लगभग 12 बजे रात छत पर धन धन की आवाज आई।और मै अंदर कमरे की दरवाजा खोली तो देखा कि 5-7 की संख्या मे नकाबपोश तीन मेरे कमरे के सामने हाल के किनारे खड़ा था।और मूझे पिस्तौल सटा कर अपने कब्जे मे कर लिया।और शोर करने पर गोली मार देने की धमकी देने लगा।इतने मे तीन युवक ने मेरे कनपटी मे पिस्तौल सटाकर आलमीरे की चाभी मांग किया मै जब इन्कार की तो हथियार सटा दिया।और मेरे बदन के कपड़े फाड दिया और बदतमीजी करने लगा और मै डर से आलमीरा की चाभी दे दी।और वे सभी मेरे सामने आलमीरा खोलकर उसमे रखा 45 हजार नगद व लगभग आठ -दस भर सोना व चांदी की जेवरात लुट लिया।महिला ने बताया कि मेरे पति किसी काम से बाहर थे।और हम सभी खाना खाकर सो रहे थे।और भूलवश ऊपर छत से  सीढी अंदर आने की दरवाजा बंद करना भूल गई थी।उसी दरवाजे से सभी डकैतो ने अंदर प्रवेश कर लिया। और छत पर धम-धम की आवाज सुनकर मै अपने कमरे की दरवाजा खोलकर बाहर हौल मे निकली तो देखी 6-7 की संख्या मे हथियार से लैस होकर मुह ठककर युवक खड़ा था।और लुट की घटना करने के बाद मुख्य दरवाजा खुलवाया उसके बाद सभी पिस्तौल लहराते हुए दक्षिण दिशा की ओर चला गया। तब हम चंद्रदीप थाना मे घटना की सुचना दिया।उसके बाद घंटो बाद पुलिस पहूचकर मामले की जांच पड़ताल किया।पीडित महिला ने चंद्रदीप थाना लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।प्रभारी थानाधयक्ष आदित्य रंजन ने बताया कि लूट करने की सूचना पर पुलिस आढा गांव रात मे भी घटना स्थल पर पर पहूचकर मामले की जांच पड़ताल किया है।और महिला के द्वारा आवेदन मिला है।मामला दर्ज कर घटना की छानबीन किया जा रहा है। इधर लुट की घटना के बाद पीडित परिवार काफी भयभीत व डरा सहमा है।

No comments:

Post a Comment