सिटी ब्यूरो समस्तीपुर : आनन्द कुमार
समस्तीपुर जिला के समस्तीपुर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जितवारपुर कन्हैया चौक स्थित श्री राधे-कृष्ण मन्दिर में शुक्रवार की अहले सुबह राधा जी की मूर्ति से सोने की कान की बाली और नथिया की चोरी कर ली गयी। जिसकी कीमत लाखों रुपए की बताई गई है। घटना के संबंध में बताया गया कि जितवारपुर कन्हैया चौक स्थित राधाकृष्ण मंदिर में भक्तों द्वारा दान किए गए राधा रानी की प्रतिमा पर सोने की बाली नथिया आदि चढ़ाया गया था।
वहीं यह घटना शुक्रवार की सुबह चार बजे की बतायी जा रही है। जहाँ सुबह में घटना की जानकारी होने के बाद पुजारी और स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना पुलिस को दी गयी। घटना की सूचना पाकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे। सूचना उपरांत पहुंची पुलिस के द्वारा घटना की जांच की जा रही थी। बताया जाता है कि उक्त घटना मंदिर के सामने सड़क के उस पार एक खम्भे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। सूत्रों के अनुसार चोर एक महिला बतायी जा रही है।
No comments:
Post a Comment