317 ट्राईसाइकिल प्रखंड कार्यालय को करवाया गया उपलब्ध - सिटी चैनल

Breaking

Friday, February 3, 2023

317 ट्राईसाइकिल प्रखंड कार्यालय को करवाया गया उपलब्ध


झाझा संवाददाता : सोनू कुमार 

जमुई :  तीन प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांगजनो के बीच जल्द ही ट्राईसाइकिल का वितरण शिविर लगाकर किया जायेगा। इसको लेकर झाझा प्रखंड कार्यालय में कुल 317 ट्राईसाइकिल उपलब्ध करवाया गया है। इस संदर्भ में बीडीओ दीपेश कुमार ने बताया कि पूर्व में शिविर लगाकर दिव्यांगजनों के बीच ट्राईसाइकिल का वितरण जिलाधिकारी के आदेश पर होना था लेकिन कारणवश शिविर का आयोजन स्थगित किया गया। इसलिये अब प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांगजनों को जिलाधिकारी के द्वारा नये तिथि निर्धारित करने के बाद शिविर लगाकर ट्राईसाइकिल वितरण किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment