13 फरवरी को समाधान यात्रा पर आएंगे जमुई सीएम नीतीश कुमार, प्रशासनिक तैयारियां जोरो पर - सिटी चैनल

Breaking

Thursday, February 2, 2023

13 फरवरी को समाधान यात्रा पर आएंगे जमुई सीएम नीतीश कुमार, प्रशासनिक तैयारियां जोरो पर


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, जमुई

आगामी 13 फरवरी को समाधान यात्रा के क्रम में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमुई आ रहे हैं। वहीं इस दौरान संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री सदर प्रखंड के इंदपै गांव का दौरा कर सकते हैं। जिसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा रही हैं।

वहीं मुख्यमंत्री के आगमन से ठीक पहले सड़क मार्ग अवरुद्ध ना हो उसको दूर करने को लेकर गुरुवार को बोधवन तालाब पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात पुलिस तथा नगर परिषद के पदाधिकारियों के द्वारा सड़क किनारे लगी दुकानों को हटाया गया। साथ ही बोधवन तलाब पर बिना तरीके से लगाए गए वाहनों को भी वहां से हटाकर सड़कों को खाली कराया गया।

यह बताते चलें कि आगामी 13 फरवरी को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांव का दौरा करने के बाद समाहरणालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से ही इंदपै गांव पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से ही समाहरणालय परिसर तक आएंगे। इन्हीं बातों को खयाल रखकर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सड़कों को खाली कराया जा रहा है। वही यह भी संभावना जतायी जा रही है कि आने वाले दिनों में मुख्य बाजार परिसर में भी सड़कों पर अतिक्रमण हटाकर उसे आवागमन के लिए सुलभ बनाया जाएगा।

वहीं खास कर बोधवन तालाब इलाके में सड़कों पर लगातार अतिक्रमण रहने के कारण वहां पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जहाँ लोगों द्वारा लगातार बोधवन तालाब चौराहे वाले स्थान पर ट्रैफिक नियमों का अनुपालन नहीं किया जाता है।बल्कि ऑटो चालक एवं अन्य वाहन चालक द्वारा वहां पर स्थाई अतिक्रमण कर स्टैंड के तौर पर उसका इस्तेमाल किया करते हैं। जिस कारण से बोधवन तालाब की सड़क काफी संकीर्ण हो चुकी थी।

इसके साथ ही वहां वाहनों का दबाव अधिक होने के कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती थी। इस दौरान स्थाई रूप से बनाए गए छप्पर को भी तोड़ दिया गया तथा सड़क के दोनों किनारों को खाली करा दिया गया है। इस अभियान के दौरान यातायात पुलिस प्रभारी सदाशिव साहा, नगर परिषद के कर्मचारी कुंदन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment