सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, जमुई
जमुई : सोमवार को श्यामा प्रसाद सिंह महिला महाविद्यालय जमुई में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डाँ० सुचिता उपाध्याय एवं NSS की कार्यक्रम पदाधिकारी सह संगीत विभागाध्यक्षा प्रो० आभा कुमारी के निर्देशन में 2 अगस्त से विभिन्न कार्यक्रम कराया जा रहा है। वहीं मौके पर डाँ० सुचिता उपाध्याय ने बताया कि आज छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
आज का टॉपिक आजादी की 75वी अमृत महोत्सव था। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को NSS की कार्यक्रम पदाधिकारी सह संगीत विभागाध्यक्षा प्रो० आभा कुमारी के निर्देशन में बीते 2 अगस्त से कराया जा रहा है। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उनका साथ पूरा महाविद्यालय परिवार ने सहयोग है। इस कार्यक्रम में प्रो० कांति सिंह, प्रो० मृदुला सिन्हा, प्रो० बबिता, प्रो० अर्चना, प्रो. रजनी, प्रो० मीना के अलावे गोपाल जी, मन्नु जी, प्रमोद कुमार पम्पी जी प्रो० रवि, शैलेश जी आदि अन्य कई गण्यमान्य जन उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment