शांतिपूर्ण रूप से मनाया गया मुहर्रम पर्व, पुलिस प्रशासन चारो तरफ करते रहे गश्ती - सिटी चैनल

Breaking

Tuesday, August 9, 2022

शांतिपूर्ण रूप से मनाया गया मुहर्रम पर्व, पुलिस प्रशासन चारो तरफ करते रहे गश्ती

 

 सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, झाझा 

जमुई : इमाम हुसैन की शहादत की याद मे त्याग और बलिदान का पर्व मुहरर्म झाझा प्रखंड के शहरी क्षेत्रो  के अलावे ग्रामीणो ईलाको मे शांति पूर्ण से परंपरागत तरीके से मनाया गया। गोंगाकुरा, धोबियाकुरा, बाराजोर, घोरिकवा, शक्तिघाट सहित सर्किल नम्बर एक  के विभिन्न जगहो से तजीया के साथ भव्य अखाडा निकाला गया। अखाडा आरंभ होने से पूर्व कमिटी के द्वारा बुजुर्गो के साथ अखाडा  खेलते हुये सलामी दिया जिसके बाद युवाओ ने अखाडे के माध्यम से हैरत अंगेज कारनामो का प्रदर्शन किया। बताते चले कि मुहर्रम पर्व त्याग, समर्पण और सत्यमार्ग का अनुसरण करना तथा आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ सेवा का भाव  स्थापित करना है। इस पर्व के साथ ही इस्लामी नया साल भीप्रारंभ होता है।


वही लोगों ने पर्व के दौरान अमन,शांति एकता, भाईचारा और खुशहाली की दुआ भी किया। वही कई मुस्लिम भाईयो बहनों ने रोजा रखकर इबादत भी किया। वही शांतिपूर्ण रूप से पर्व संपन्न करवाने मे प्रशासन भी काफी चैकस दिखी। को शांतिपूर्ण माहौल मे संपन्न करने के लिये पुलिस प्रशासन हर तरफ चुस्त दुरस्त दिखाई दिये। क्षेत्र मे किसी भी  प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसको लेकर थानाध्यक्ष राजेश शरण, बीडीओ दीपेश कुमार पुलिस बल के साथ हर क्षेत्र मे गश्ती करते नजर आये और जगह जगह लोगों से रूककर पर्व को शांति पूर्ण माहौल मे संपन्न करने के लिये कहा।

केंद्रीय मंत्री ने विधालय के निदेशक को राखी भेजा :

  केंद्रीय साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा शहर के सरडाॅनिक्स स्कूल के निदेशक एम अख्तर को भाई बहन का अटूट पर्व रक्षाबंधन पर राखी सप्रेम भेजा है साथ ही साथ केंद्रीय मंत्री ने राखी के साथ विधालय निदेशक को सप्रेम पत्र भी प्रेषित किया है। जिसमें भाई बहन के अमर प्रेम को प्रदर्शित करती पंक्तियां वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अत्यंत प्रेरक ही नही अपिुत अनुकरणीय भी बन पड़ी है। केंद्रीय मंत्री के द्वारा भेजे  गये पत्र से संपूर्ण विधालय परिवार मे एक अदभूत स्नेह, सुखद विश्वास तथा आदर्श शिक्षा के श्रेष्ठ भाव को और बल प्रदान किया है।


केंन्रदीय मंत्री ने निदेशक को अपना भाई मानकर जो विश्वास अभिव्यक्त किया है इसके लिये निदेशक ने केंद्रीय मंत्री का आभर प्रकट किया और कहा कि वे आजीवनभर इसके लिये आभारी रहेंगे तथा उनके विश्वास को भी हमेशा बनाये रखेगे। निदेशक ने कहा कि यह पर्व भाईबहन के प्यार, स्नेह का अटूट पर्व है।

No comments:

Post a Comment