रेलवे पाॅली क्लिीनिक की ओर से आरपीएफ पोस्ट पर लगाया गया जांच शिविर - सिटी चैनल

Breaking

Saturday, July 23, 2022

रेलवे पाॅली क्लिीनिक की ओर से आरपीएफ पोस्ट पर लगाया गया जांच शिविर

 


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, झाझा 

जमुई :  पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार झाझा रेलवे पाॅली क्लिीनिक की ओर से झाझा आरपीएफ पोस्ट पर प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे मुख्य चिकित्सक डाॅ. अशोक कुमार ने पोस्ट पर उपस्थित आरपीएफ पदाधिकारी एवं जवानो का स्वास्थ्य जाॅच किया और उन्हे आवश्यक दवाईयां भी दिया। डाॅक्टर ने आरपीएफ के अलावे अन्य रेलकर्मीयो के ब्लड प्रेशर, डायबिटीज सहित अन्य प्रकार की स्वास्थ्य जाॅच की। इस  दौरान डाॅक्टर ने बीमारी से कैसे बचे इसके लिये कई तरह के परामर्श भी उपस्थित रेलकर्मियो को दिया। उन्होने लोगो को कहा कि आज की भागदौड़ जिंदगी मे लोगो को सर्वप्रथम खानपान पर पूरी तरह से ध्यान देना होगा। लोगो को विटामिन युक्त पोष्टिक भोजन खासकर हरी सब्जियां का सेवन करना चाहिये। डाॅक्टर ने लोगो को अत्यधिक तेल मसाला वाला भोजन न करने का भी सलाह दिया। मौके पर आरपीएफ के एसी हीरा प्रसाद सिंह, इंस्पेक्टर निधि दीक्षित ने बताया कि सभी जवानों और एसआई  के स्वास्थ्य की जाॅच कराई गयी। इस तरह के शिविर लगने से लोगो के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। मौके पर रेलवे पाॅलि क्लिीनिक के डाॅ. हिमाद्री मोहन चक्रवर्ती एवं रेलवे स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment