सिटी संवाददाता सिकंदरा से अमित कुमार सविता की रिपोर्ट
जमुई : सिकंदरा प्रखंड स्थित तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर लछुआड़ में दशमीं की सभी छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई की दसवीं के परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता हासिल कर अपना परचम लहराया। जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र सिंह ने बताया कि वीरायतन की संस्थापिका पद्मश्री आचार्य श्री चंदना जी महाराज के आशीर्वाद से इस बार के दसवीं के परिणाम हमारे बिद्यालय का काफी अच्छे रहा हैं। विद्यालय के तीन बच्चे ने सबसे अधिक नम्बर ला कर स्कूक सहित इलाके का नाम रौशन किया जिसमे मिली रागनी 95.60% धर्मवीर कुमार 95% एवं पल्लवी कुमारी 94.80% नीलेश कुमार 90.60%अंक लाकर बिद्यालय के टॉपर बने इसके साथ ही कई बच्चों ने 80% से ज्यादा अंक प्राप्त किया। पिछले दो सालों से कोरोना के कारण जिस तरह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई थी बच्चों और शिक्षकों के लिए यह काफी मुश्किल था कि परीक्षा में अच्छे अंक लाना। परंतु बच्चों की मेहनत रंग लाई और परिणाम काफी अच्छा रहा।उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए सदैव समर्पित है। वीरायतन की मुख्य संरक्षिका साध्वी डॉ संप्रज्ञा माताजी ने सभी बच्चे तथा उनके परिवार को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
No comments:
Post a Comment