News Update By : Rajiv Ranjan
सिटी संवाददाता झाझा से देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट,
जमुई : जमीन विवाद के निपटारे को लेकर थाना मे जनता दरबार का आयोजन थानाध्यक्ष राजेश शरण के नेतृत्व में किया गया। जिसमे थानाक्षेत्र के अलग अलग क्षेत्रो से लोग जमीन की हो रही समस्याओ के समाधान को लेकर सीओ श्रीनिवास से न्याय की गुहार लगाया।
जनता दरबार मे अधिकाशंता पुराने मामले पर उपस्थित सीओ और अंचलकर्मी ने गौर फरमाते हुये मामलो का निष्पादन किया जबकि नये मामले में चितोचक गांव की मंजू देवी , मुन्नी देवी ने गांव के ही द्वितीय पक्ष के जगदीश राम पर जमीन में हिस्सा नही देने के लिये उठे विवाद को लेकर सीओ को आवेदन दिया। इस दौरान दोनो पक्षो को सीओ ने दोनों पक्षों को नोटिस निर्गत किया। वहीं बैजला गांव के चिरंजीवी यादव ने गांव के ही दुसरे पक्ष के सुरेन्द्र यादव पर खतियानी जमीन में हिस्सेदार से जमीन खरीद किया जिसको लेकर विवाद हैं इस दौरान दोनों पक्षों को जमीन नापी कराने को कहां । सीओ ने बताया कि जनता दरबार मे अधिकाशंता पुराने मामले का निष्पादन किया गया।