News Update By : Rajiv Ranjan
सिटी संवाददाता सोनो से पंकज बरनवाल की रिपोर्ट,
जमुई : सोनो प्रखंड के बाबूडीह पंचायत क्षेत्र डोकली गांव में शुक्रवार की शाम घर का बिजली कनेक्शन ठीक करने के क्रम में करंट लगने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के क्रम में व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति की पहचान डोकली गांव निवासी रितु राम के पुत्र सुरेंद्र राम के रूप में हुई, जो ऑटो चला अपने परिवार का गुजर-बसर करता था।
घटना के वक्त घर में खराब पड़े पंखे को ठीक करने का प्रयास कर रहा था जिससे बिजली कनेक्शन की चपेट में आने से यह घटना घट गई| मृत व्यक्ति परिवार की आय का एक मात्र सहारा था, जिसके चले जाने से परिजनों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या आन खड़ी हो गई।