News Update By : Rajiv Ranjan
सिटी ब्यूरो जमुई से राजीव रंजन की रिपोर्ट,
जमुई : जीविका जमुई के सौजन्य से बरहट प्रखंड के नूमर पंचायत स्थित जवातरी ग्राम में दूसरा स्थाई नीरा बिक्री केन्द्र खोला गया। शनिवार 21 मई को अमृत जीविका नीरा उत्पादक समूह, ललमटिया बरहट द्वारा संचालित स्थाई नीरा बिक्री केन्द्र का उद्घाटन डीआरडीए के निदेशक सह प्रभारी उप विकास आयुक्त श्री स्वतंत्र कुमार सुमन के द्वारा फीता काटकर किया गया। मौके पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री बिक्रांत शंकर सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री चन्दन कुमार सिंह, प्रखंड परियोजना प्रबंधक बरहट मनोरंजन कुमार, प्रबंधक जीविकोपार्जन कौटिल्य कुमार, प्रबंधक स्वस्थ्य व पोषण सह प्रखंड मेंटर शेषनाथ रॉय के अलावा जीविका बरहट के सभी कर्मी के अलावा एकता जीविका महिला संकुल संघ की अध्यक्ष्य, सचिव एवं कोषाध्यक्ष के अलावा अन्य जीविका दीदी एवं कैडर्स उपस्थित थे| विदित है की जिले का पहला स्थाई नीरा बिक्री का शुभारंभ जमुई जिलाधिकारी श्री अवनीश कुमार सिंह के द्वारा बीते माह 30 अप्रैल को झाझा बस स्टैंड के पास किया गया था। उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा राज्य भर में ताड़ी से बने नीरा एवं इसके उत्पाद को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है। साथ ही शराबबंदी से पहले ताड़ी एवं शराब के कारोबार से जुड़े परिवारों को नीरा के कारोबार से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की पहल भी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में शनिवार 21 मई को जिले के बरहट प्रखंड के नूमर पंचायत के जवातरी ग्राम में स्थाई नीरा बिक्री केंद्र का शुभारंभ किया गया। इसी लक्ष्य की पूर्ति हेतु जिले के सभी दसों प्रखंडों में नीरा बिक्री केंद्र खोला गया है। जिले के दो प्रखंड जमुई सदर व बरहट में स्थाई रूप से नीरा बिक्री केन्द्र की शुरूआत कर दी गई है एवं अन्य प्रखंडों में भी अस्थाई रूप से नीरा बिक्री केंद्र चल रहा है। प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई, बरहट की देखरेख में स्थाई नीरा बिक्री केन्द्र का शुभारंभ शनिवार को बरहट के नूमर पंचायत स्थित जवातरी में नीरा स्टाल का उद्घाटन डीआरडीए के निदेशक सह प्रभारी उप विकास आयुक्त स्वतंत्र कुमार सुमन ने किया|
स्टाल पर श्री सुमन ने नीरा के स्वाद का जायका लिया एवं इससे बने आईसक्रीम का भी लुत्फ़ उठाया। मौके पर उपस्थित जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए उन्होंने नीरा सेवन करने पर जोर दिया| उन्होंने बताया की नीरा स्वास्थ्य के लिए बहुत की लाभदायक है| इस दौरान नीरा स्टाल पर जीविका दीदियों ने भी नीरा व आईसक्रीम का लुत्फ़ उठाया।
जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री बिक्रांत शंकर सिंह ने बताया कि यह एक पौष्टिक तत्वों से परिपूर्ण स्वास्थ्यवर्धक एवं स्वादिष्ट पेय पदार्थ है। उन्होंने बताया कि नीरा उत्पादन में ऐसे परिवारों को जोड़ा जा रहा रहा जो पहले से ताड़ी के करोबार से जुड़े हुए थे| इनके लिए एक तरह से रोजगार का अवसर उपलब्ध की कोशिश जीविका की ओर से की जा रही है। प्रबंधक स्वस्थ्य व पोषण सह प्रखंड मेंटर शेषनाथ रॉय ने बताया कि नीरा स्वास्थ्यवर्धक शीतल पेय है। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को भी नीरा पीना चाहिए। उन्होंने बताया कि नीरा में 84.72 फीसदी जल, कार्बोहाइड्रेट 14.35 फीसदी पाया जाता है। वहीँ प्रबंधक जीविकोपार्जन कौटिल्य कुमार ने बताया की सौ मिली नीरा के सेवन से से 110 कैलोरी एनर्जी मिलती है और एक ग्लास नीरा मात्र 10 रूपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। वही आईसक्रीम की कीमत पांच और दस रूपये रखी गई है। मौके पर जीविका बरहट से क्षेत्रीय समन्वयक बिनोद कुमार सामुदायिक समन्वयक डेजी कुमारी, प्रदीप कुमार, मोनी कुमारी, चन्दन कुमार, कौशल कुमार के अलावा एकता जीविका संकुल संघ के दर्जनों सदस्य एवं ग्राम संसाधन सेवी भी उपस्थित थे।