News Update By : Rajiv Ranjan
सिटी संवाददाता झाझा से देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई : बिहार मे शराबबंदी नियमो को शत प्रतिशत पालन करवाने को लेकर झाझा रेलपुलिस के द्वारा झारखंड, बंगाल दिशा से आने वाली सभी गाड़ियो मे चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान झाझा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर लगी सियालदह बलिया एक्सप्रेस से भारी मात्रा देशी शराब बरामद हुआ है। जानकारी देते हुये झाझा रेलथानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि उक्त गाड़ी के लगते ही गाड बोगी के पीछे सटे बोगी मे सर्च अभियान के दौरान एक काला रंग का बड़ा बैग लावारिस स्थिति मे बरामद हुआ। जिसमे 750 एमएल के 5 बोतल तथा मे 500 एमएल के 7 बोतल 180 एमएल के 40 पीस टैटा पैक अंग्रेजी शराब एवं 750 एमएल का ईम बोस लखा हुआ 27 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। हालांकि सर्च अभियान के दौरान कोई भी शराब तस्कर पुलिस के हत्थे नही चढ़ पाया। रेलथानाध्यक्ष ने आगे बताया कि बरामद सभी शराब को जब्त कर लिया गया और रेलथाना मे अज्ञात शराब तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
No comments:
Post a Comment