News Update By : Rajiv Ranjan
सिटी संवाददाता सोनो से पंकज बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई : चरकापत्थर 16 वीं वाहिनी शस्त्र सीमा बल के कमांडेंट विनय कुमार सिंह व जमुई पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए, चरका पत्थर थाना अध्यक्ष राजा राम कुमार शर्मा, सी कंपनी कमांडर आशीष वैष्णव के नेतृत्व में एक छापेमारी अभियान का गठन किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान दौरान ग्राम छाता कर्म के श्ररवण ठाकुर के घर से छापेमारी अभियान के क्रम में पुलिस को एक देसी रिवाल्वर व एक देसी कट्टा बरामद किया गया। इस मौके पर उपस्थित एसएसबी चरका पत्थर के इंस्पेक्टर पीके मंडल, एएसआई कुलदीप सिंह, हवलदार सुनील मलतेश, व जवान पाटिल, स्वपनिल, रुपेश समेत जवान मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment