News Update By : Rajiv Ranjan
सिटी संवाददाता झाझा से देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई : पहाड़ी क्षेत्र में बसे गरीब असहाय लोगों के झुग्गी झोपड़ी वन विभाग की ओर से जलाने को लेकर रविवार को प्रखंड अंतर्गत बस स्टैंड समीप नवयुवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जिला वन विभाग पदाधिकारी का पुतला दहन किया गया।
इस मौके पर नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने कहा कि विगत 3 दिन पूर्व कानन पंचायत अंतर्गत कुछ लोगों का घर अतिक्रमण में तोड़ा गया एवं महिलाओं के साथ गाली गलौज भी किया गया झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने परेशान होने के बाद सुविधा मुहैया करवाने को लेकर कार्यालय के सामने प्रदर्शन भी किया था लेकिन इसके बावजूद भी वन विभाग के अधिकारी द्वारा घटनास्थल पर जांच करने के लिए नहीं पहुंची ना ही इस मामले में कोई जांच टीम गठित किया गया जिसको लेकर नवयुवक संघ संयोजक ने अपनी नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने आगे बताया कि हम अतिक्रमण के विरोध नहीं है हम विरोध महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं घर जलाने तथा खाने में मिट्टी डालने को लेकर कर रहे हैं, जो मानवता को शर्मसार करता है, जो भी अधिकारी ऐसे कार्य को अंजाम दिए हैं। उनके ऊपर जांच टीम गठित होनी चाहिए अगर जांच टीम गठित नहीं होती है तो हम लोगों का आंदोलन निरंतर अग्रसर रहेगा।राठौड़ ने आगे बताया कि वन विभाग इस रवैया के कारण छोटे-छोटे बच्चे भूखे इन लोगों को क्या सिर्फ मतदान देने का ही हक वन विभाग के द्वारा इन लोगों के साथ जो जुल्म इसका निराकरण सरकार जल्द करें। इस मौके पर नव युवक संघ के सदस्य अमित कुमार, सूरज कुमार, पंकज कुमार, पिंटू कुमार, रिंकू पासवान, सोनू खान, सुरेश यादव, मिथिलेश कुमार आदि युवा उपस्थित थें।
No comments:
Post a Comment