News Update By : Rajiv Ranjan
सिटी संवाददाता झाझा से देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई : शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के मेन बाजार शिव बाजार में पटाखे को लेकर स्थानीय पुलिस ने की कई दुकानों में छापेमारी नहीं मिला किसी दुकान में पटाखे दुकानों में मचा रहा हड़कंप घंटों देर तक की गई छापेमारी। अवैध पटाखा का निर्माण और भंडारण के कारण भागलपुर के काजवलीचक मोहल्ले में हुई ब्लास्ट के कारण प्रखंड के मेन बाजार और शिव बाजार में झाझा डीएसपी रविशंकर प्रसाद और झाझा थाना अध्यक्ष राजेश शरण , अंचलाधिकारी श्रीनिवास की की अगुवाई में एसआई वीरभद्र सिंह अपने दल बल के साथ शहर के मेन बाजार और शिव बाजार में कई दुकानों में की छापेमारी। हालांकि किसी दुकान में पटाखा बरामद नहीं हुई। मौके पर झाझा डीएसपी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि भागलपुर में गुरुवार की रात को हुए ब्लास्ट में 14 लोगों की जान जा चुकी है ब्लास्ट में तबाह हुए घरों का मलवा करीब 18 घंटे में हटाया गया, 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हुए इसलिए कोई भी दुकानदार अपने दुकान में अवैध पटाखा नहीं रखें।
No comments:
Post a Comment