सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, संवाद : डॉ० निरंजन कुमार
जमुई : जिला विधिज्ञ संघ के निवर्त्तमान अध्यक्ष एवं पूर्व लोक अभियोजक सह विद्वान वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी कुमार यादव ने मंगलवार को जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। मौके पर श्री यादव के समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। पूर्व लोक अभियोजक श्री यादव अपने प्रस्तावक और समर्थकों के साथ व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और निर्वाची पदाधिकारी सज्जन कुमार सिंह को सौजन्यता के साथ अपना नामांकन पत्र सौंपा।
निर्वाची पदाधिकारी श्री सिंह सभी औपचारिकताओं को पूरा किये जाने के बाद अध्यक्ष पद के लिए श्री यादव का नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया। चुनाव कार्यालय प्रभारी विवेक कुमार सिंह बब्बू नामांकन पत्र स्वीकार किये जाने में जरूरी सहयोग प्रदान किया।
निर्वाची पदाधिकारी सज्जन कुमार सिंह ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव प्रक्रिया जारी है। इसके तहत नामांकन पत्र दाखिल किए जाने की अंतिम तिथि 07 अप्रैल निर्धारित है। उन्होंने दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच 08 अप्रैल को किये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि 09 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। श्री सिंह ने 20 अप्रैल को मतदान और इसी दिन वोट के बाद मतों की गणना किये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव प्रक्रिया को पूरा किया जाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
है। उधर जिला विधिज्ञ संघ के चुनाव को लेकर संभावित उम्मीदवार मतदाताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। गर्मी बढ़ने के साथ व्यवहार न्यायालय परिसर में भी चुनावी तापमान बढ़ने लगा है। अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए मतदाता सजग और सचेत दिखने लगे हैं। लेकिन ऊंट किस करवट बैठेगा। इसका फैसला 20 अप्रैल को ही हो सकेगा।