▪️अगर कोरोना है तो सिर्फ स्कूल ही नहीं पूरे बिहार को करे लॉक, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन
सिटी ब्यूरो राजीव रंजन के साथ संवाद सहयोगी जमुई:की रिपोर्ट,
जमुई : सभी प्राइवेट स्कूल खोलने की मांग को लेकर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह को आवेदन दिया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष लक्ष्मण झा ने बताया कि छात्र सबसे अधिक अनुशासित होते हैं जो अपने शिक्षक के निर्देशों का पालन अच्छे ढंग से करते हैं। यदि कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूल का संचालन किया जाए तो इसमें आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
विद्यालय के शिक्षक एवं उनके परिवार का जीवन यापन एकमात्र जगह विद्यालय से प्राप्त होने वाला वेतन है। यदि विद्यालय को बंद कर दिया गया है तो विद्यालय से जुड़े शिक्षकों एवं कर्मी की जीविका कैसे चलेगी बार-बार विद्यालय बंद होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है साथ ही छात्रों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है ।विभिन्न प्रदेशों में चुनाव कराए जा सकते हैं लाखों की भीड़ में रैलियां हो रही है। उन्होंने बताया कि 12 मार्च के बाद से हर हाल में प्राइवेट स्कूल खुलेगी। जिला प्रशासन के कार्रवाई के लिए एसोसिएशन तैयार है।
No comments:
Post a Comment