आईपीएल के 14 वें सीजन के उद्घाटन मैच में जमुई के संजय सिंह लेंगे भाग

City channel jamui
0

                     

▪️बीसीसीआई ने बिहार के अध्यक्ष और जिला संघों के प्रतिनिधि को भेजा है न्योता।

▪️7 अप्रैल को चैन्नई के लिए होंगे रवाना।


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, संवाद : संजय कुमार सिंह 

जमुई : आईपीएल के 14 वें सीजन का आगाज चैन्नई के चेपक स्टेडियम में 9 अप्रैल को होने जा रहा है। इसके उद्घाटन मैच में भाग लेने हेतु बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी और जिला संघों के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह को आमंत्रण आया है। दोनों 7 अप्रैल को इंडिगो की फ्लाइट से शाम 4 बजे पटना एयरपोर्ट से चैन्नई के लिए रवाना होंगे। दरअसल बीसीसीआई  हर वर्ष आईपीएल के उद्घाटन मैच में प्रत्येक स्टेट के संघ के दो पदाधिकारियों को आमंत्रित करती है। इसबार जमुई के संजय सिंह को भी यह अवसर प्राप्त हुआ है। दोनों 9 अप्रैल को बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और अध्यक्ष जय शाह के साथ आईपीएल के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 10 अप्रैल को पटना लौट जाएंगे। इससे पहले मलयपुर गांव के ऐके सिंह के पुत्र हर्ष विक्रम सिंह को दिल्ली कैपिटल की टीम ने बतौर खिलाड़ी चयन किया है। यहां बता दें कि 2019 में बिहार क्रिकेट संघ के चुनाव में बतौर जिला संघो के प्रतिनिधि के रूप में संजय सिंह चुने गए थे। इससे पहले वे जिला क्रिकेट संघ के सचिव पद पर काम रहे थे।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)