चकाई संवाददाता सुधीर कुमार यादव की रिपोर्ट
जमुई : पूर्व उपमुख्यमंत्री व प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का सोमवार को राजद कार्यालय चकाई में 31 वां जन्मदिन मनाया गया ।राजद कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर राजद कार्यालय में केक काटकर 31 वां जन्मदिन मनाया गया।
वहीं इस मौके पर मौजूद राजद कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव के दीर्घायु होने की कामना की।इस मौके पर राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर जन्मदिन की खुशी का इजहार किया। इस मौके पर कमलाकांत पांडेय,रामेश्वर यादव, प्रो नारायण राम ,सुरेश राम,जनार्दन यादव,दिनेश पासवान ,नुन्धन शर्मा,राजेंद्र यादव,वरुण यादव,रोहित यादव,लालू कुमार ललन,ललन पासवान आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।